Live IPL देखने के 10 बढ़िया तरीके || Top 10 Best Tarike
Top 10 Ways To Watch Live IPL
नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करने वाले है आईपीएल(IPL) के बारे में यानि की Indian Premier League के बारे में। अगर आप Live IPL मेच देखना पसंद करते हो तो आपके लिए ऐ जानकारी बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। इंडिया में लोगो को क्रिकेट के प्रति काफी लगाव रहता है खास कर युवाऔ में। अगर आप भी क्रिकेट के दीवाने हो तो आपको भी पता होगा की 7 April 2018 से IPL शरू हो गया है। IPL के दौरान सब को क्रिकेट स्कोर देखने का बहुत मन करता है। कुछ लोग तो ऐसे दीवाने होते है IPL के की वह अपना पूरा काम छोड़कर IPL देखने बेठ जाते है। आज के समय में हम इंटरनेट की मदद से लाइव IPL देख सकते है।
IPL देखने के लिए प्ले स्टोर पर कई सरे अच्छे वाल App भी मौजूद है। IPL को आप टीवी चैनल पर भी देख सकते है। IPL का स्कोर आप Website पर भी चेक कर सकते है। अगर आपको भी लाइव IPL देखना है तो आज ये जानकारी आपके लिए बहुत ही है। आज में आपको १० ऐसे तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप Live IPL का मजा ले सकते है। में आज आपको ऐसे तरीके बताऊंगा जिसकी मदद आप टीवी, मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि में बड़ी आसानी से लाइव IPL देख सकते है। चलिए दोस्तों शरू करते है।
टॉप १० तरीके Live IPL देखेने के
1. Star Sports Channel
Star Sports Channel: ये तो आपको पता ही होगा क्युकी ज्यादातर लोग स्टार स्पोर्ट चैनल से ही लाइव आईपीएल देखते है। स्टार स्पोर्ट एक ऑफिसियल चैनल है। अगर आप भी लाइव मैच देखना चाहते हो तो आप यहाँ से मतलब की स्टार स्पोर्ट से देख सकते है। Star Sports Channel का एक एंड्राइड App भी Available है उसकी मदद से आप अपने मोबाइल में भी लाइव मैच का मजा ले सकते है।
2. in
ये भी एक क्रिकेट के related वेबसाइट है ये भी एक पॉपुलर वेबसाइट है जिसकी मदद से आप लाइव क्रिकेट मैच स्कोर जान सकते है। यहाँ पर आप HD में भी मैच देख सकते है। आईपीएल के अलावा और भी मैच इस वेबसाइट पर देखए जाते है। तो आपको मैच देखना ही है तो यहाँ देख सकते है।
3. Hotstar Android Application
यह भी शायद आपको पता होता की hotstar एक बहुत पॉपुलर एंड्राइड एप्लीकेशन है। Live IPL Match देखने का यह बेस्ट और बहुत ही पॉपुलर तरीका यानि की हॉटस्टार की मदद से। Hotstar Android Application की मदद से आप लाइव क्रिकेट के अलावा मूवी, टीवी शो आदि बड़ी आसानी से देख सकते है।
4. JioTV Application
अगर आपभी Jio के user हो तो आपको भी पता होगा की JioTV की मदद से भी आईपीएल देखा जा सकता है।
JioTV Application एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जो आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा उसकी मदद से आप लाइव आईपीएल देख सकते है और उसमे भी आप आईपीएल के अलावा मूवी भी देख सकते है।
5. Airtel TV
Airtel TV: एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जो आपको प्ले स्टोर मिल जाएगी। Jio की तरह एयरटेल ने भी एक एंड्राइड एप्लीकेशन बनायीं है जिसमे आप लाइव आईपीएल मैच देख सकते है। अगर आप भी एयरटेल User है और आईपीएल देखना चाहते है तो आप इस अप्प की मदद से आईपीएल देख सकते है।
यह भी पढ़े:-
6. IPL T20
IPLt20.com सबसे उपयोगी वेबसाइट है आईपीएल देखने के लिए। जहा पर आप लाइव आईपीएल देख सकते है बिना किसी Other Price के। यहाँ पर आपको सभी टीम की पूरी जानकारी मिल जाएगी। आप इसे मोबाइल और कंप्यूटर में देख सकते है।
7. Cricbuzz
यह भी एक एंड्राइड एप्लीकेशन है। क्रिकेट से सम्बंधित सभी जानकारी, अपडेट, मैच स्कोर आदि यहाँ पर मिल जाएगी। Vivo IPL Match-2018 के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बहुत ही उपयोगी एप्लीकेशन है।
8. Cricketabout.com
Cricketabout.com एक अच्छी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से लाइव आईपीएल देख सकते है। आप भी अगर इसकी मदद से लाइव मैच देखना चाहते है ब्राउज़र में ये वाला URL डेल और देखिये लाइव आईपीएल वो भी बिलकुल फ्री में।
Read More:-
Top 10
Amazing facts of whastapp in hindi9. IPL India Times
www.us.ipl.indiatimes.com वेबसाइट पर जाते है तो आप आईपीएल का लाइव मजा ले सकते है। यह वेबसाइट उन लोगो के लिए है जो इंडिया से बहार है पर लाइव मैच देखना चाहते है। अगर आपको इंडिया में इस साइट पर मैच देखना है तो VPN का use करके देख सकते है।
10. Cricket-365
यह भी एक बढ़िया तरीका है लाइव मैच देखने का, IPL Live Streaming Cricket 365 TV आप मैच देख सकते है। मैच के अलावा यहाँ पर आपको प्लेयर के इंटरव्यू भी मिल जायेंगे। जो कि आप अपने फ्री टाइम में देख सकते है।
Share This Useful Information With IPL Lover...
अगर आप इन 10 चीजों के अलावा भी आईपीएल देखते है तो कमेंट करके जरूर बताये।
आपको मेरी यह जानकारी कैसी लगी वो Comment Box में जरूर बताये। अगर आपको मेरी जानकारी बहुत अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करना मत भूलना।
धन्यवाद दोस्तों! आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे एकदम Fresh Topic के साथ।
Read More:-
Android P Top 15 Features & Name Prediction In Hindi
Top 15 Technology Facts जो आपको जरूर पता होने चाहिए।
Comments
Post a Comment